पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा है कि, भारत इतना ही पसंद है तो वो भारत चलें जाएं। दरअसल, इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव के पहले देश के नाम संबोधन में भारत की जमकर तारीफ की थी। पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच इमरान खान द्वारा अपने भाषण में भारत की तारीफ करने पर अब नया घमासान शुरू हो गया है। इस मामले पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान पर निशाना साधा है।