Surprise Me!

पंजाबी अंदाज़ में आलिया बनीं रणबीर की दुल्हनिया, ये हस्तियां बनीं खास मौके की गवाह

2022-04-15 1,179 Dailymotion

Ranbir-alia wedding : 14 अप्रैल 2022 को हुए रणबीर-आलिया की शादी... शादी में शाही परिवार अंबानी से बेटे आकाश अंबानी पत्नी के साथ पहुंचे... इसी के साथ आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शादी की तस्वीरें साझा की है... आलिया ने कैप्शन में एक खुबसुरत की बात भी कही है... शादी के बाद दोनों कपल ने मीडिया को अपनी झलक दिखाई और बाद में रणबीर आलिया को अपनी गोद में उठाकर ले गए.. यहां देखे वीडियो...