अलीगढ़, 19 अप्रैल: महाराष्ट्र में शुरू हुआ लाउडस्पीकर पर अजान के बदले हनुमान चालीसा के पाठ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद की आंच अब उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में फैल गई है। ताजा मामला अलीगढ़ जिले से है, यहां रुबीना खान के खिलाफ अब इस मामले में भड़काऊ बयानबाजी करने को लेकर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया है। आइए जानते हैं कौन है रुबीना खान, जिनके खिलाफ पुलिस दर्ज किया है भड़काऊ बयानबाजी का मामला।