Surprise Me!

आजमगढ़ जाएंगे अखिलेश यादव, उपचुनाव को लेकर बनाएंगे रणनीति

2022-05-17 8 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को एक बार फिर से आजमगढ़ के दौरे पर जा रहे हैं, जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और यहां होने वाले उपचुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। आजमगढ़ में अखिलेश यादव की बढ़ती सक्रियता को यहां होने वाले उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि, अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है। जिसको लेकर अभी से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।