Voice Of Bharat की Exclusive रिपोर्ट, जम्मू में भी बाबा अमरनाथ के दर्शन
#VoiceOfBharatExclusive #JammuKashmir #KashmirAmarnath
जीवन ज्योत उजागर है... जम्मू से लगभग 55 किलोमीटर पर स्थित जिन्दराह तहसील के बटियाडी गांव में पहाड़ों के दामन में एक प्राचीन गुफा है जिसे शिव गुफा सिरसी के नाम से जाना जाता है....इसके बारे में कहा जाता है कि यह गुफा सैंकड़ों वर्ष पुरानी है और इसके बारे में सिर्फ इस गांव और आस पास के गांव के लोग ही जानते हैं तो आइए जानते है इस गुफा के बारे में