Surprise Me!

बड़वानी: किसान ने उगाया 14 इंच लंबा केला, देश-विदेश से आ रहे आर्डर

2022-05-26 3 Dailymotion

Barwani. केले (banana) हमारे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला फल (fruit) है...जो हर मौसम और हर इलाके में हमें मिल ही जाएंगे...आमतौर पर केलों की लंबाई (length) 1 फीट से ज्यादा होती है...लेकिन हम जो तस्वीरें आपके लिए लाए हैं...वो आपको हैरान जरुर करेंगी...तस्वीरें 14 इंच (14 inches) लंबे केले की हैं, इसे उगाया है बड़वानी (barwani) जिले के किसान (farmer) अरविंद जाट ने... इनके खेत (farm) में लगी केले की फसल चर्चा का विषय बनी हुई है... इनके खेत में पैदा हुए केले की साइज (size) देख कर हर कोई हैरान है... अरविंद के उगाए केलों की मांग इराक (iraq) और इरान (iran) में है...वहीं रिलायंस (reliance) जैसी बड़ी कंपनी (company) ने भी इनके केले खरीदती है...अरविंद पिछले 40 सालों से केले की खेती कर रहे है...उन्होंने बताया कि वो पहले केले की गठान लगाते थे...लेकिन अब इसे पौधे (plants) की तरह बोते हैं... इसकी जमीन (land) तैयार करने में 4 महीने लगते है... 10 से 12 महीने में इसकी खेती होती है...