Surprise Me!

क्या है बीजेपी के संविधान का रूल नंबर 10A, जिसके तहत बीजेपी ने नूपुर शर्मा पर लिया एक्शन

2022-06-06 194 Dailymotion

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) बीजेपी (BJP) के दो नेता जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर टिप्पणी की थी. उसी के बाद विरोध शुरू हुआ, विरोध में घिरी हुई बीजेपी (BJP) ने दोनों पर एक्शन (Action) लिया और दोनों को पार्टी ने सस्पेंड (Suspend) कर दिया. एक तरफ से अरब देशों (Arab Countries) के दबाव में लिया गया फैसला बताया जा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) के संविधान का रूल नंबर 10A है| जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है|