Surprise Me!

Jama Masjid में Namaz के बाद #Nupur Sharma के खिलाफ हुआ प्रदर्शन |

2022-06-10 59 Dailymotion

पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी के बाद से नुपूर शर्मा के खिलाफ मुस्लिमों का प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दिल्‍ली, कोलकाता, प्रयागराज, सहारनपुर, जम्‍मू समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हुए। यूपी के प्रयागराज में तो भीड़ के पत्‍थरबाजी करने की खबरें आईं। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। हालांकि पुलिस ने दावा किया कि कुछ देर में हालात काबू कर लिए गए। जगह-जगह नमाज के बाद, नूपुर शर्मा को गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई। दिल्‍ली की जामा मस्जिद के बाहर नमाज के बाद बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारी जुटे।

#nupursharma #gyanvapimasjid #jamamasjid #bjp #Delhi #Muslims #hindu #hwnews