Surprise Me!

Howrah Clash को लेकर CM Mamata Banerjee ने BJP को घेरा

2022-06-11 625 Dailymotion

आज फिर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं. इस मामले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन ने हावड़ा जिले में 13जून तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. वहीं, हावड़ा के कई इलाकों में धारा-144 लागू कर दी गई है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ''हावड़ा में हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं, लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'' सीएम ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग बीजेपी का गुनाह कबतक भुगतेंगे? आज हावड़ा जिले के डोमजुर थाने में तोड़फोड़ की गई. कई दुकानें प्रदर्शनकारियों के कारण जलकर खाक हो गईं. इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था. देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.