भोपाल, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) पर मुख्यमंत्री शिवराज ने सीएम हाउस से सामूहिक योग कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ योग किया। सीएम ने छात्रों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी वर्चुअल उद्बोधन ने बेटे-बेटियों और हम सबको को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया है। प्रधानमंत्री के अमूल्य शब्दों के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।