Surprise Me!

BHILAI: रंजीत हत्याकांड के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

2022-06-21 4 Dailymotion

पिछले दिनों हुए रंजीत हत्याकांड (Ranjit murder) के 6 आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है...जबकि बीजेपी (BJP) नेता सहित दो आरोपी अभी भी फरार है..मंगलवार को पुलिस (Police) ने आरोपियों को को लेकर साईं नगर पहुंची..जहां पर पुलिस ने आऱोपियों का मुंह काला कर जुलूस निकाला...साथ ही पुलिस (Police) ने आरोपियों ने पुलिस हमारी बाप है, जुर्म करना पाप है  नारे लगवाए। इस दौरान आरोपियों से उठक बैठक भी लगवाई गई। आपको बता दें कि, पिछले दिनों रंजीत की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी...सीसीटीवी (Cctv) फुटेज के आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था...