Surprise Me!

Saharanpur में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की संपत्ति पर चला बुलडोजर

2022-06-27 41 Dailymotion

सहारनपुर में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर. गैंगस्टर सन्नी नागपाल के मकानों के चला बुलडोजर. खनन माफिया हाजी इकबाल का साथी है सन्नी नागपाल. बता दें कि खनन माफिया हाजी इकबाल के बाद नागपाल की संपत्ति पर  जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।  सनी नागपाल का नाम हाल ही में खनन माफिया हाजी इकबाल के साथ जुड़ा था। पुलिस ने दावा करते हुए बताया था कि सनी और हाजी इकबाल के बीच करोड़ों रुपए का लेनदेन फर्जी कंपनी बनाकर किया गया था। जिसकी जांच लगातार चल रही है।