Surprise Me!

घर की इस दिशा में लगाएं राधा-कृष्ण की तस्वीर, बदल जाएगी सोई तकदीर

2022-07-01 2,242 Dailymotion

वास्तु विज्ञान में राधा कृष्ण की तस्वीर (radha krishna photo) को काफी शुभ माना जाता है. राधा कृष्ण की तस्वीर लगाने से कई तरह के वास्तु दोष (vastu dosh) दूर होते हैं. साथ ही इन्हें प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. यहां तक कि अगर आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं या नौकरी में सफलता की चाहत रखते हैं. आपको राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना है क्योंकि इनकी तस्वीर को लगाने का भी एक नियम है.
 #RadhaKrishnaPicture #RadhaKrishnaPhotoTips #RadhaKrishnaTasveer #NewsNationShraddha