Surprise Me!

सोने पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ा, अब महंगा होगा गोल्ड खरीदना

2022-07-06 290 Dailymotion

भारत सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सोने पर लगने वाला इंपोर्ट टैक्स बढ़ा दिया है. सरकार ने सोने पर इंपोर्ट टैक्स 7.5 फीसद से बढ़ाकर 12.5 फीसद कर दिया है. इससे सोने की कीमतों में उछाल आएगा. फेस्टिव सीजन में सोने की मांग को कम करने के लिए इंपोर्ट टैक्स बढ़ाया गया है.सोने की बढ़ती मांग पर ही अकंशु लगाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है.
 
#NewsNation #NewsNationBusiness #ImportDutyOnGold #ImportDutyHikeOnGold#ImportDutyHikeOnGold2022