Surprise Me!

Sri Lanka Viral Videos: President House में WWE Wrestling से लेकर Pool में Enjoy कर रहे Protestors

2022-07-10 49 Dailymotion

श्रीलंका में इतिहास बन रहा है. अपनी पिछली स्टोरी में हमने आपको बताया कि कैसे प्रदर्शनकारियों ने प्रेसिटेंड हाउस को अपने कब्ज़े में ले लिया. अब आपको दिखाएंगे Sri Lanka से आ रही वो Viral Images और Viral Videos. जो वीडियो सबसे ज़्यादा वायरल है उसमें प्रदर्शनकारी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के आवास पर कब्ज़े के बाद पूल में नहाते नज़र आए. साफ-सुथरे पानी वाला ये पूल उसी श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास का है जहां महीनों से बिजली का भयानक संकट बना हुआ है. पूल को ऑपरेट करने में अच्छी-खासी बिजली का इस्तेमाल होता है. पूल की हालत देखकर तो यही लग रहा है कि देश भले ही संकटग्रस्त था लेकिन इसके मेंटेनेंस में कोई कमी नहीं आई. ऐसे ही कई और वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.