Surprise Me!

कई राज्यों में बारिश से बुरा हाल, Gujarat के कई हिस्सों में बाढ़...PM Modi ने लिया हालात का जायदा

2022-07-11 1 Dailymotion

वलसाड के कपरादा में भारी बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं.. कपराड़ा की एक मुख्य सड़क पर सिर्फ पानी का साम्राज्य दिख रहा है.. पानी सड़क के एक और से दूसरी ओर तेज धार के साथ बह रहा है.. गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद है.. ये तुलसी नदी में आई बाढ़ का परिणाम है.. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है.. कपराडा में पिछले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई है..