Surprise Me!

UMARIA: दफ्तर में चोरी करने गया शख्स रातभर पिंजरे में फंसा रहा

2022-07-11 18 Dailymotion

एसी की सुरक्षा(security) के लिए बनाए गए पिजरें(Cage) में फंसा ये शख्स चोर(Thief) है...उमरिया(UMARIA) में ये चोर रेलवे कोल साइडिंग(Railway Coal Siding) के दफ्तर(Office) में चोरी करना देररात घुसा था...लेकिन एयर कंडीशनर( Air Conditioner) की सुरक्षा(security) के लिए लगाए गए पिंजरे(Cage) में फंस गया...इस दौरान उसने कई बार बाहर निकलने की कोशिश की...लेकिन कामयाब नहीं होने पर चोर रातभर इसी में फंसा रहा...सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो चोर पिंजरे में फंसा मिला...इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी...पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया है...थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है...उससे पूछताछ की जा रही है...