Surprise Me!

CHHATARPUR: दो गुटों में बंटी छात्राओं ने एक दूसरे को जमकर पीटा

2022-07-14 36 Dailymotion

तस्वीर छतरपुर की है...जहां पर दो छात्राएं आपस में भिड़ गई...इस दौरान दोनो पक्षों में जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई....छात्राओं को बीच सड़क पर लड़ाई करते देख वहां भीड़ जमा हो गई....मारपीट की पूरी रिकार्डिंग कर एक छात्रा ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...दो गुटों में बंटी छात्राएं किस बात को लेकर भिड़ रही थीं...इसका तो पता नहीं चल सका है....लेकिन छात्राएं महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की हैं...फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है...