Surprise Me!

एक और पुल चढ़ा आपदा की भेंट, गांववालों ने बताया वो खौफनाक मंजर, जब नदी में समाए स्कूटी और कार

2022-08-20 14 Dailymotion

देहरादून, 20 अगस्त। उत्तराखंड में एक और पुल आपदा की भेंट चढ़ गया है। देहरादून में देर रात हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। देहरादून को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से जोड़ने वाला सौंग नदी पर बना पुल टूटने से वैकल्पिक मार्ग बंद हो गया है। इधर पुल के टूटने से कई पर्यटक और युवक नदी में फंसे हुए थे। जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया है।