Surprise Me!

हरियाणा में भी कांग्रेस का होगा पंजाब जैसा हाल!

2022-08-31 30,600 Dailymotion

#hariyananews #cmhudda #congress
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के कहने पर कांग्रेस ने बीते दिनों प्रदेश का नया अध्यक्ष उदयभान को बनाया था। वही उदयभान को भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। उन्हें कुमारी शैलजा की जगह यह जिम्मा दिया गया, जिनसे हुड्डा की नहीं बनती थी। हरियाणा कांग्रेस में हुए इस बदलाव को हाईकमान और भूपिंदर सिंह हुड्डा के बीच सीजफायर के तौर पर देखा गया था। इसकी वजह यह थी कि भूपिंदर सिंह हुड्डा भी जी-23 के उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने सोनिया गांधी को लेटर लिखकर पार्टी में बदलावों की मांग की थी। ऐसे में हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस में अपरहैंड देने से उम्मीद की जा रही थी कि वह अपना बागी रुख छोड़ देंगे।