अभी तक आपने गांव में School सुना होगा लेकिन यहां पूरा गांव ही School है. ये है Madhya Pradesh के Jablpur का एक गांव Dharampura. गांव में आप जिस भी रास्ते से गुजरेंगे, वहां की हर दीवार शिक्षा की अलख जगा रही है. यह पूरा गांव ही अपने आप में स्कूल बन गया है. गांव की जिस भी गली में आप निकलेंगे आप को सिर्फ शिक्षा से भरा माहौल और तस्वीर नजर आएंगी. Dinesh Mishra की पहल से आज बच्चे गांव की हर गली से सीख ले रहे हैं.