Surprise Me!

यह गणेश पंडाल कर रहा हसदेव जंगल बचाने की अपील

2022-09-06 1 Dailymotion

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक गणेश पंडाल ऐसा भी है जो हसदेव को बचाने का संकल्प और सोच लिए मौजूद है..कई गणेश पंडाल जहां भव्य डेकोरेशन और बेहद आकर्षक कीमती प्रतिमाओं के साथ मौजूद हैं, इसमें हसदेव बचाव के नाम से मौजूद गणेश पंडाल जुदा पहचान बनाने में सफल हो गया है...इस पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमा पूरी तरह प्राकृतिक चीजों से बनी है... चलिए आपको भी आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण और जंगल बचाने का संदेश देते इस गणेश पंडाल का दर्शन कराते हैं....