Surprise Me!

विशेष विमान से उड़ान भरकर ग्वालियर पहुंचे अफ्रीकन चीते

2022-09-17 202 Dailymotion

ग्वालियर, 17 सितम्बर। नामीबिया से 8 चीते विशेष विमान से उड़ान भरकर ग्वालियर पहुंच गए हैं। विशेष कार्गो विमान से इन्हें ग्वालियर लाया गया है। चीतों को यहां से इन्हें कूनो नेशनल पार्क के लिए चॉपर द्वारा रवाना किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।