मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते भोपाल और उसके आसपास के शहरों में सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुंचा है...ऐसे में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने वीडियो जारी किया है...वीडियो में जीतू पटवारी ने कहा कि...जब शिवराज पिछली बार थोड़े दिनों के लिए सीएम नहीं थे...उस दौरान उन्होने किसानों को फसल का नुकसान होने पर 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की मांग की थी....अब शिवराज सीएम है...और बारिश के चलते किसानों की फसल खराब हो गई है...ऐसे में सीएम शिवराज को अपनी ही मांग को पूरा करना चाहिए।
#MPrainnews #rainspoiledsoybeancrop #CongressMLAJituPatwarireleasedvideo #demandingcompensationtofarmers