Surprise Me!

जीतू ने वीडियो जारी कर शिवराज से क्यों कहा, किसानों की आत्महत्या का बढ़ेगा ग्राफ? देखें वीडियो

2022-10-08 30 Dailymotion

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते भोपाल और उसके आसपास के शहरों में सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुंचा है...ऐसे में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने वीडियो जारी किया है...वीडियो में जीतू पटवारी ने कहा कि...जब शिवराज पिछली बार थोड़े दिनों के लिए सीएम नहीं थे...उस दौरान उन्होने किसानों को फसल का नुकसान होने पर 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की मांग की थी....अब शिवराज सीएम है...और बारिश के चलते किसानों की फसल खराब हो गई है...ऐसे में सीएम शिवराज को अपनी ही मांग को पूरा करना चाहिए।
#MPrainnews #rainspoiledsoybeancrop #CongressMLAJituPatwarireleasedvideo #demandingcompensationtofarmers