Surprise Me!

News Strike: Uma Bharti के शराब बंदी अभियान से, BJP को नुकसान कम फायदा ज्यादा !

2022-10-19 399 Dailymotion

उमा भारती एक बार फिर स्थानीय अखबारों और समाचारों की सुर्खियों में हैं. पहले एक गंभीर इल्जाम लगाया. और चंद ही घंटे बाद आदत के मुताबिक बयान से पलट गईं. उमा भारती ने बयान दिया था तो ये उम्मीद की ही जा सकती थी कि वो कभी भी यू-टर्न ले लेंगी. सो, ले भी लिया. ये वही उमा भारती हैं जो चंद रोज पहले शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर नजर आईं थीं. जिस मुद्दे पर दोनों एक साथ आए थे. अब उमा भारती उसी मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान की नाक में दम करने की तैयारी में है. पर, क्या वाकई, वो शिवराज की मुश्किल बढ़ा रही हैं या बीजेपी की राह आसान कर रही हैं.
#2023AssemblyElections #UmaBhartiDeaddictionCampaignNews #MPBJP #ShivrajSarkar #NewsStrike #HarishDivekar