Surprise Me!

Adiwasi Voters ने बदला पाला, Jayas-Congress का बुरा हाल !

2022-10-23 1 Dailymotion

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बमुश्किल एक साल का वक्त है. इस बीच प्रदेश में होने वाला हर सियासी घटनाक्रम पार्टियों को कुछ न कुछ हिंट दे रहा है. छोटे से चुनाव से लेकर बड़े बड़े राजनीतिक उल्टफेर आने वाले वक्त के लिए बड़ा निर्णायक कदम साबित हो सकते हैं. हाल ही में क्लीयर हुई नगरीय निकाय के नतीजे चौंकाने वाले हैं. जयस के साथ हाथ मिलाकर पिछले विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोट र्स में सेंध लगाने वाली कांग्रेस अपने गढ़ सहित कई आदिवासी सीटों से साफ हो गई है. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा सेंध लगाने में कामयाब हुई है. छिंदवाड़ा के 6 निकाय में से 4 में भाजपा ने जीत हासिल की है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र की खुरई नगर पालिका और गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा नगर पालिका में कांग्रेस का सफाया हो गया है.
#2023MPAssemblyElections #TribalVoters #MPCongress #MPBJP #TribalOrganizationJayas #NewsStrike #HarishDivekar