Surprise Me!

GOVT JOB UPDATE 2022 : UPSSSC JOBS NOTIFICATION

2022-10-26 7 Dailymotion

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में कनिष्ठ सहायक के 62 पदों पर भर्ती के लिए 19 दिसंबर से आवेदन लेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2023 है और शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। 22 अक्टूबर को इस भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर यह पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। भर्ती के लिए आवेदन आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन लिया जाएगा। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 (पीईटी) में शामिल होने वाले इसके लिए पात्र होंगे। सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है।
शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क लिया जाएगा। कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के 38, अनुसूचित जाति छह, अनुसूचित जनजाति तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग नौ और ईडब्ल्यूएस के लिए छह पद आक्षित हैं। भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनिवार्य शैक्षिक अर्हता में इंटरमीडिएट के साथ टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट का ज्ञान व ट्रिपल सी कंप्यूटर का प्रमाण पत्र होना चाहिए। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।