Surprise Me!

S Jaishankar के वो 5 बयान, जिनकी कायल हो गई दुनिया, UAE के मंत्री भी हुए मुरीद

2022-10-27 116 Dailymotion

S Jaishankar Statements: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के हाजिर जवाबी की पूरी दुनिया कायल हो चुकी है। ताजा नाम यूएई के मंत्री उमर सुल्तान अल ओलामा (Omar Sultan Al Olama ) का है, जिन्होंने खुलेआम कह दिया कि वो जयशंकर के भाषणों और बयानों को खूब पसंद करते हैं। चाहे अमेरिका (America) हो या चीन (China), कनाडा (Canada) हो या पाकिस्तान (Pakistan), जयशंकर ने अपने बयानों से बड़े बड़ों की बोलती बंद कर दी है।