आस्था और साधना के नाम पर साधू का वेश धारण कर पब्लिक को चूना लगाने वालों की भरमार है। मप्र के जबलपुर में भी लाल कपड़े पहना ऐसा ही ढोंगी दुकानदारों को बेवकूफ बनाकर नकदी से लेकर रत्नजड़ित सोने की अंगूठियां लेकर फुर्र हो जाता है। उसके आतंक का शिकार एक सराफा व्यवसायी भी हुआ। उसका कहना है कि पानी पीने के बहाने दुकान में उसकी रत्न जड़ित सोने की करीब एक लाख रुपए की अंगूठी उतरवाई। उसने सम्मोहित विद्या का इस्तेमाल भी किया और नीलम जड़ित अंगूठी को डकारकर चंपत हो गया।