Surprise Me!

केसरिया तेरा इश्क है पिया गाने पर थिरके दिग्विजय सिंह, नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज

2022-11-22 9 Dailymotion

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के डांस का वीडियो इस वक्त सुर्खियां बटोर रहा है... भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्गी केसरिया तेरा इश्क है पिया गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं... दिग्गी के डांस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री नरोत्तम का बयान भी सामने आया है...उन्होंने कहा कि उमंग भरा डांस और खुशी से दमकता चेहरा...आपकी धारदार चाल ऐसी ही बनी रहे आदरणीय ।