Surprise Me!

Uttar Pradesh में होने वाला है Congress और BSP का गठबंधन? चुनाव में पहले मिल रहे ऐसे संकेत

2022-12-26 1 Dailymotion

इस बार का नया साल यूपी के लिए खास होने वाला है...ताजा संकेत निश्चित तौर पर यूपी के राजनीतिक माहौल को गरमाने वाले हैं...यूपी की राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है...यूपी की राजनीति में साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही सियासी गठबंधन के संकेत मिलने लगे हैं. और ये संकेत इसलिए मिल रहे हैं क्योंकि २०२४ से पहले बसपा और कांग्रेस एक धुरी पर आती हुई दिखाई दे रही है...यानी गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं...सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या मायावती की ये कोशिश कर रही हैं कि यूपी की राजनीति और विपक्ष के चेहरे से अखिलेश को साइड किया जाए और प्रदेश स्तर पर भाजपा के मुकाबले में खुद को खड़ा दिखाया जाए
#upnews #uttarpradesh #uttarpradeshpolitics #congress #bspcongressalliance #alliance #uttarpradeshbspcongressalliance