Surprise Me!

Bhilai निगम अफसरों ने ठेकेदार को ई-रिक्शा दे दिए 6.66 रुपए किराए पर

2023-01-04 24 Dailymotion

नगर पालिक निगम, भिलाई की माली हालत खराब है। कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं दिया गया है। इसके बाद भी निगम के अधिकारियों ने निगम के संसाधनों को ठेकेदार के हाथ में पानी से भी कम मोल पर किराए में दे दिया है। ठेकेदार को ई-रिक्शान महज 6.66 रुपए प्रतिदिन के दर पर किराए में दिए हैं।