देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर इस वक्त खुशियों का माहौल है। बड़े बेटे के बाद अब मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की सगाई गुरुवार को हुई है। दोनों की सगाई की रस्में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। सगाई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नीता जिस तरह से अपनी होने वाली छोटी बहू का स्वागत कर रही हैं वो वाकई में बस देखने लायक था।
#anantambaniengagement,#anantambani #roka, #anantambani, #radhikamerchant, #anantambaniradhikamerchantengagement, #anantambaniradhikamerchantroka, #mukeshambani , #nitaambani, #mukeshambani, #nita #ambani, #अनंतअंबानी, #मुकेशअंबानी , #नीताअंबानीकेबेटेकारोका, #mukeshambanisonanantambaniwedding, #anant ambani ring ceremony,radhika merchant ring ceremony,jaihindtimes,anant ambani radhika merchant,anant ambani business,mukesh ambani younger son engagement