Surprise Me!

Indian Volleyball Team Captain Nirmal Tanwar ने रेलवे अधिकारी Deepak Bhati के संग लिए 7 फेरे

2023-01-28 124 Dailymotion

#NirmalTanwar #IASDeepak #Marrige
भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर शुक्रवार को परिणयसूत्र में बंध गई। हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले रेलवे अधिकारी दीपक भाटी के साथ उन्होंने सात फेरे लिये हैं।पानीपत के गांव आसन कलां निवासी निर्मल की मेहंदी रस्म मंगलवार और गुरुवार को निर्मल के घर पर हुई थी। रेलवे अधिकारी दीपक भाटी ने उनके मैच के वीडियो यूट्यूब पर देखे थे।