Surprise Me!

Pervez Musharraf के नाम पर है बेहिसाब संपत्ति, पाकिस्तानी बैंकों में जमा है भारी रकम

2023-02-05 9 Dailymotion

Pervez Musharraf Property: परवेज मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था. मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे थे. मुशर्रफ का ये कार्यकाल विवादों से भरा रहा. उनपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे और कहा गया कि उन्होंने पाकिस्तान की अवाम का पैसा लुटकर विदेशों में अपनी करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली.