Surprise Me!

परीक्षा होने के बाद इंटरव्यू की समयसीमा ही तय नहीं, उम्मीदवारों का PSC ऑफिस के बाहर प्रर्दशन

2023-02-28 58 Dailymotion

एक और सरकार एक लाख पदों पर सरकारी नौकरी की मुनादी बार-बार कर रही है और इधर जिम्मेदार एजेंसियों के पास इंटरव्यू के लिए कोई समय ही नहीं है फिर अंतिम चयन कैसे होगा और नौकरी कैसे मिलेगी? पीएससी ने 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर तो जारी कर दिया है, लेकिन एक में भी अंतिम चयन के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित नहीं की है। राज्य सेवा परीक्षा हो, इंजीनियरिंग या फिर डेंटल सर्जन की। सोमवार ( 27 फरवरी) को एक बार फिर पीएससी के दफ्तर के बाहर उम्मीदवार प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे और जिम्मेदारों ने भी एक और ज्ञापन लेकर रख लिया। उधर आयोग की ओर से प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने द सूत्र से कहा कि पूरा शेड्यूल पर काम हो रहा है। हम कोई तय तारीख नहीं बता सकते हैं।