प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का लिरिकल मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है
इसमें कृति सेनन और सैफ अली खान ने भी अहम भूमिका निभाई है
इस ट्रैक के साथ पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास का फिल्म से शानदार पोस्टर भी जारी किया गया है, जो ओम राउत की मूवी में पराक्रमी प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहे हैं। इस लिरिकल ऑडियो में आप सुन सकते हैं- 'तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे। दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे। तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा, मंगल हमारा। मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम राजा राम।'