Surprise Me!

बारिश से राहत, दो दिन में छह डिग्री गिरा पारा

2023-06-20 1 Dailymotion

दतिया। गर्मी से परेशान लोगों के लिए सोमवार राहत भरा रहा। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। कुछ देर धूप निकलने के बाद सुबह दस बजे से करीब एक घंटे तक रुक - रुक धीमी व तेज बारिश होती रही। दतिया शहर के अलावा इंदरगढ़, भांडेर, उनाव, पंडोखर आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई।