Surprise Me!

जलस्तर स्थिर लेकिन नर्मदा का पानी रैंप तक

2023-08-06 2 Dailymotion

नर्मदापुरम. पिछले दो दिनों से बढ़ता नर्मदा का जलस्तर रविवार को स्थिर रहा लेकिन परमहंस घाट पर पानी आज भी रैंप पर रहा। इस कारण श्रद्धालुओं ने उपर से मां नर्मदा का दर्शन कर पूजन आर्चन किए। सुरक्षा के लिए प्रशासन ने घाट पर बैरिकेट्स लगा दिए है।