Surprise Me!

महिला ने हिम्मत जुटाकर टापरी में सो रहे बच्चों को बाहर निकाला

2023-08-27 483 Dailymotion

कोटा. अभी टापरी में दो बच्चों के साथ सो रही महिला की देर रात अचनाक नींद खुली तो सामने भारी भरकम अजगर देख महिला के होश उड़ गए। महिला ने जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर दोनों बच्चों को एक-एक बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर ने अजगर को रेस्क्यू किया।