Surprise Me!

खत्म हुआ इस काली-पीली का सफर, अब सड़कों पर नहीं दौड़ेगी प्रीमियर पद्मिनी

2023-10-30 23 Dailymotion

मुंबई (Mumbai) की सड़कों की शान, काली-पीली (Kaali Peeli) पद्मिनी (Premier Padmini) टैक्सी का सफर अब खत्म हो गया है. 60 साल से फिएट (Fiat) की ये गाड़ी मुबंई में दौड़ती टैक्सियों की पहचान थी, लेकिन अब ये सड़कों पर नजर नहीं आएंगी. क्यों बंद हो रही है ये टैक्सी और कैसा था अब तक का सफर?