Israel-Hamas War : युद्धविराम समझौते के तहत गाजा में 200 ट्रक राहत सामग्री भेजी गई, राफा क्रॉसिंग से राहत सामग्री लेकर गाजा पहुंच रहे है ट्रक, 124 ट्रकों में भोजन सामग्री भेजी गई, जबकि 38 ट्रकों में पानी भेजी गई, और 18 ट्रकों में मेडिकल सुविधाए भेजी गई.