जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (सीओपी 28 समिट) दुबई में चल रहा है। संयुक्त अरब अमीरात इस बार सीओपी समिट की अध्यक्षता कर रहा है। इस समिट में दुनियाभर के देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने भी दुबई में हो रहे इस समिट में हिस्सा लिया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक भी इस समिट में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान विश्व के नेताओं को तस्वीर सामने आई जिसमें पीएम मोदी सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही पाकिस्तानियों ने अपने ही पीएम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
The World Climate Action Summit (COP 28 Summit) is underway in Dubai to address the challenges of climate change. The United Arab Emirates is presiding over the COP Summit this time. Heads of countries from all over the world have reached this summit. PM Modi has also participated in this summit being held in Dubai. Acting Prime Minister of neighboring country Pakistan, Anwarul Haq had also come to participate in this summit. During this time, a picture was revealed to the world leaders in which PM Modi is seen standing in front.
#COP28, #Pmmodi, #PakistanPM
~PR.266~ED.120~