Italy Economy : Italy आर्थिक तंगी से जुझ रहा है, इसीलिए PM जॉर्ज मेलोनी ने क्राउन ज्वेल माने जाने वाले पोस्टल सर्विस में हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है, Italy सरकार 35 फीसदी की हिस्सेदारी को घटाएगी. बता दें कि, Italy पर 3 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है, Italy की GDP का 140 फीसदी कर्ज है.