Surprise Me!

25 साल उम्र गुजर गई मेरी राम भजन गाते-गाते, अब्बा नहीं रोक पाए तुम क्या रोकोगे…मुस्लिम गायिका ने किसे दी चुनौती?

2024-05-10 7,881 Dailymotion

Singer Shahnaz Akhtar: मुस्लिम होकर भी माता के भजन और राम भक्ति के गाने गाते-गाते 50 वर्ष की हो चुकी हैं सिंगर। बचपन से ही उन्हें माता के भजन के गाने का शौक था। पहले घर वालों ने इसका विरोध किया। खुद उनके अब्बू उन्हें नहीं रोक सके। विरोधियों के लाख कोशिशों के बावजूद मुस्लिम गायिका ने हार नहीं माना। वह आगे बढ़ती रही। कौन है ये मुस्लिम सिंगर जिसके बारें में हम बात कर रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।