दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अवधि 2 जून को खत्म हो रही है। केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड पर कई सारे हेल्थ टेस्ट्स कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी जमानत 7 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की थी जिसे खारिज कर दिया गया। अब दिल्ली बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद विजय गोयल ने केजरीवाल की बीमारियों की जांच कराने के लिए खुद एम्बुलेंस लेकर पहुंच गए। इस प्रदर्शन के दौरान आईएएनएस से विजय गोयल ने कहा कि पूरे 21 दिन के चुनाव प्रचार में न उनको वजन कम होने की याद आई, न किडनी की याद आई, न कैंसर की याद आई, न कीटोन की याद आई, न डायबिटीज की याद आई। जैसे ही 21 दिन खत्म हुए उन्होंने कहा मुझे 7 दिन और दिए जाएं। इसलिए मैं ये एम्बुलेंस लेकर आया हूं कि केजरीवाल जी आपके सारे टेस्ट हम चार घंटे में करवा देंगे।
#ArvindKejriwal #AAP #DelhiBJP #KejriwalInterimBail #VijayGoel #KejriwalHealthCheckups #DelhiPolitics