Surprise Me!

MojoPMS के CIO Sunil Damania ने कहा, ‘चुनावी नतीजों ने निवेशकों के लिए गुगली फेंकी है’

2024-06-06 23 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और अब कुछ दिन में देश में नई सरकार का गठन होने वाला है। निवेशकों, स्टार्टअप्स और बिजनेस जगत के दिग्गजों की ओर से लगातार नतीजों को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मोजो पीएमएस कंपनी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सुनील दमानिया ने कहा कि चुनावी नतीजों ने निवेशकों के लिए गुगली फेंकी है मगर नतीजों के बाद बाजार में सुधार आएगा क्योंकि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

#electionresult #businesssector #chiefinvestmentofficer #investors #sharemarket #mojopms #pmmodi #businessnews