तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था और इसमें ऑटोमोबाइल जगत के योगदान पर बात करते हुए प्राइमस पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की वैल्यू उसकी वोल्यूम की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ी है, जो उद्योग के लिए एक अच्छी खबर है। हम पहले ही जर्मनी और जापान जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत ऑटोमोबाइल सेक्टर वाले देशों से आगे निकल चुके हैं। इस साल उम्मीद है कि कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी।
#Indianeconomy #automobilesector #automobilesectorgrowth #indianautomobilesector #gdpgrowth #japan #germany