Surprise Me!

Indian Economy में Automobile Sector की भूमिका को लेकर उद्योगपति ने कही बड़ी बात

2024-06-21 4 Dailymotion

तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था और इसमें ऑटोमोबाइल जगत के योगदान पर बात करते हुए प्राइमस पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की वैल्यू उसकी वोल्यूम की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ी है, जो उद्योग के लिए एक अच्छी खबर है। हम पहले ही जर्मनी और जापान जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत ऑटोमोबाइल सेक्टर वाले देशों से आगे निकल चुके हैं। इस साल उम्मीद है कि कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी।

#Indianeconomy #automobilesector #automobilesectorgrowth #indianautomobilesector #gdpgrowth #japan #germany