Surprise Me!

Atishi ने Haryana government से Hathni Kund Barrage से पानी छोड़ने की लगाई गुहार

2024-06-23 10 Dailymotion

चिलचिलाती धूप के बीच दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना सत्यग्राह पर बैठी है. अनशन के तीसरे तीन आतिशी ने दिल्ली वासियों के लिए संदेश भेजा है उन्होंने कहा, "मैं इस अनशन पर इसलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है, दिल्ली में अपना पानी नहीं है। दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। दिल्ली में कुल पानी 1005 MGD है, जिसमें से 613 MGD(मिलियन गैलन प्रति दिन) हरियाणा से आता है लेकिन पिछले 3 हफ्ते से हरियाणा ने अपना पानी कम कर दिया है। वो दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं. आतिशी ने कहा, हरियाणा सरकार कहती है कि हमारे पास पानी नहीं है लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज गए और दिखाया गया कि हथिनी कुंड बैराज में पानी है लेकिन जिन गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है वो बंद कर दिया गया है और वहां से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है."

#atishi #hathnikundbarrage #Haryanagovernment Wwater Crisis, Delhi #WatercrisisDelhi #AAP #AamAadmiParty