हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए प्रशासन को पोवारी गांव के देवता परकाशांकरस के दरबार में जाकर यात्रा शुरू करने की गुहार लगानी होगी। राजस्व एवं बागवानी विभाग के जगत सिंह नेगी ने कहा कि कुछ समय पहले यात्रा के दौरान विभिन्न त्रुटियों को लेकर पवारी देवता के निर्देशानुसार देव सभा ने प्रशासन से उक्त यात्रा को स्थायी तौर पर बंद करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा कई श्रद्धालुओं की आस्था व युवाओं के रोजगार से भी जुड़ा है। जिसे ध्यान में रखते हुए यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए देवसभा कमेटी के साथ बैठक कर कल्पा के एसडीएम को आदेश दिया है कि देवता के दरबार में जाकर यात्रा को सुचारू रखने की अर्जी लगाएं। देवता के आदेश के साथ किन्नर कैलाश यात्रा को अधिकारिक रूप से चलाने की कोशिश की जाएगी।
#kinnarkailashyatra #kinnarkailash #himachalpradeshnews #devsabha #jagatsinghnegi #cabinetminister