Surprise Me!

Himachal Pradesh में Kinnar Kailash Yatra के लिए ग्राम देवता को लगाई जाएगी अर्जी

2024-06-24 3 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए प्रशासन को पोवारी गांव के देवता परकाशांकरस के दरबार में जाकर यात्रा शुरू करने की गुहार लगानी होगी। राजस्व एवं बागवानी विभाग के जगत सिंह नेगी ने कहा कि कुछ समय पहले यात्रा के दौरान विभिन्न त्रुटियों को लेकर पवारी देवता के निर्देशानुसार देव सभा ने प्रशासन से उक्त यात्रा को स्थायी तौर पर बंद करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा कई श्रद्धालुओं की आस्था व युवाओं के रोजगार से भी जुड़ा है। जिसे ध्यान में रखते हुए यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए देवसभा कमेटी के साथ बैठक कर कल्पा के एसडीएम को आदेश दिया है कि देवता के दरबार में जाकर यात्रा को सुचारू रखने की अर्जी लगाएं। देवता के आदेश के साथ किन्नर कैलाश यात्रा को अधिकारिक रूप से चलाने की कोशिश की जाएगी।

#kinnarkailashyatra #kinnarkailash #himachalpradeshnews #devsabha #jagatsinghnegi #cabinetminister